करुना सागर अमित गुण ,चरन कमल के माहीं .
सुखकारी शीतल सदा सतगुरु पड़ा की छाहींके नाम
सुखकारी शीतल सदा सतगुरु पड़ा की छाहींके नाम
वन्दौ सतगुरु के चरण ,भवजल तारन पार .
कुमति विनासन सुखकरण गर्व प्रहारण हार .
कुमति विनासन सुखकरण गर्व प्रहारण हार .
ब्रह्मानंद परात्पर ,सो सतगुरु निज रूप .
परम पार सुख देत है ,सुन्दर रूप अनूप .
परम पार सुख देत है ,सुन्दर रूप अनूप .
सरगुन निर्गुनके परे, प्रकृति पुरुष ते पार .
तासों अक्षर कहत है ,सो सतगुरु ते वार .
तासों अक्षर कहत है ,सो सतगुरु ते वार .
श्री प्राणनाथ तुम सत्य हो ,तुम से चलत जहाज .
मैं आधीन करनी नहीं बांह गाहे की लाज .
मैं आधीन करनी नहीं बांह गाहे की लाज .
श्री प्राणनाथ सतगुरु परम ,विनौं करी परनाम .
उघरही विकत कपाट उर सुमरत जिन
उघरही विकत कपाट उर सुमरत जिन
No comments:
Post a Comment